भाई पर अपने ही बड़े भाई ने पुराने रंजिश के कारण धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
अजय शास्त्री/, बेगूसराय
एंकर:-बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्गा पूजा देखने जा रहे भाई पर अपने ही बड़े भाई ने पुराने रंजिश के कारण धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने अधमरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घटना बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर विशनपुर वार्ड संख्या 7 निवासी कामो सिंह का लगभग 30 वर्षीय पुत्र टुनटुन सिंह की है।पीड़ित की पत्नी ने बताया कि सोमवार की देर शाम जख्मी गांव में आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रहा था, उसी दौरान पुराने घर के निकट बड़े भाई ने पकड़कर लाठी एवं कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।पीड़िता ने बताया कि मरे हुए समझ कर रस्सी से हाथ पैर बांध एक नाले में फेंक दिया ।कहा कि लोगों की सूचना के बाद खून से लथपथ अचेतावस्था में देख उसे उठाकर इलाज के लिए बलिया अस्पताल फिर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय लाया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।