निजाम खान की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को विक्रमपुर में झामुमो कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन हुआ!कार्यालय उद्घाटन के पश्चात झामुमो प्रखंड सचिव मनोरंजन सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता कुतुबुद्दीन खान व अतावर खान की मौजूदगी में मुड़ाबेड़िया पंचायत अंतर्गत जामबाद के बीमल उर्फ बीरबल सोरेन ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा व पार्टी हित में तन-मन-धन से कार्य करने की शपथ भी लिया!मौके पर सोरेन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के कार्य से प्रभावित है,उन्हें मुख्यमंत्री का कार्य काफी अच्छा लगा! कहा कि मुख्यमंत्री विकास की राह पर चल रहे है! जिसके चलते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा!कहा झामुमो का आज से वे सिपाही की तरह काम करेंगे!सोरेन ने कहा कि उसके साथ साथ काफी संख्या में कार्यकर्तागण सीपीआई छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा!वही बिक्रमपुर पंचायत के विश्वनाथ माजी ने भी सीपीआई छोड़कर झामुमो का दामन थामा!पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोरेन सहित अन्य पार्टी छोड़कर आये सभी को फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया!वही पार्टी के प्रखंड सचिव मनोरंजन सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता कुतुबुद्दीन खान ने संयुक्त रूप से कहा मुख्यमंत्री पूरे देश में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में मिसाल कायम किया है! मुख्यमंत्री का उद्देश्य ही है कि गरीब ,लाचार,बेबस के सुख दुख में हमेशा खड़े रहना!मौके पर बिक्रमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया सोनामोनी हांसदा के पति वैद्यनाथ हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता गण मौजूद थे!
https://youtu.be/xex6lSgFWVs