नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को हुई कोर कमांडर स्तर की बातचीत बेनतीजा रही. सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई यह बैठक करीब 13 घंटे तक चली. बैठक में पूर्वी लद्दाख में जारी तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा की गई. रात 1 बजे खत्म हुई यह बैठक बेनतीजा रही.
भारत और चीन कोर कमांडर स्तर की मीटिंग रात लगभग 1 बजे खत्म हुई. यह बैठक दिन में 12 बजे शुरू हुई थी. दोनों देशों के बीच यह सातवीं कोर कमांडर स्तर की बातचीत थी जो करीब 13 घंटे चली. इस मीटिंग का निष्कर्ष आज या फिर कल तक सामने आ जाएगा.
जानकारी के अनुसार बैठक में भारत ने एक बार फिर अपना पक्ष बेहद मजबूती से रखा है. बैठक में भारत ने साफ कहा है कि पूरी एलएसी पर सैन्य ताकत को कम किया जाए. वहीं चीन चाह रहा है कि एलएसी के कुछ हिस्सों पर ही सेना की मौजूदगी कम की जाए.
दोनों देश के कमांडर अपने अपने देश के राजनीतिक नेतृत्व के साथ इस मीटिंग को लेकर चचाज़् करेंगे. इसके बाद ही सेना की तरफ से या फिर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया जा सकता है.
सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है. विवाद का जल्द समाधान के आसार कम ही दिखते हैं. दोनों देशों ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.