रविवार को बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने जामताड़ा एसपी के निर्देश पर बागडेहरी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया!जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट,धुआं चेकिंग,मास्क व वहान से संबंधित कागजात की जांच की!कागजात सही पाए जाने पर वाहनों को छोड़ा गया! वाहनों की चेकिंग एएसआई मनोज हांसदा द्वारा की गई!वही मौके पर थाना प्रभारी ने जांच के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा बिना वजह अनावश्यक रूप से घर से ना निकले!भीड़ इकट्ठा ना करें!नियमित रूप से समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करें या नहीं तो साबुन और पानी से धोया करें!घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने या नहीं तो स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढक ले!