इमादपुर में घास लाने गये युवक की डूबकर हुई मौंत
गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के मौजी हरिसिंह पंचायत के इमादपुर वार्ड 15 में शनिवार को घास लाने गये युवक की गुजरा चौर में डूबने से मौंत हो गई. मृतक की पहचान इमादपुर निवासी अकलू सदा का 16 वर्षीय मंझला पुत्र बाल्मीकि कुमार के रूप में की गई है. बताया गया कि बाल्मीकि घर से खाना खाकर अन्य साथियों के साथ घास लेने के लिए गुजरा चौर गया था. घास काटने के क्रम में बाल्मीकि गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई. साथ घास काटने गए युवक गांव आकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन किया जिसके बाद मृतक बाल्मीकि का शव बरामद किया गया. बताया गया कि एक तरफ जहां भारी बारिश से चारों तरफ वाटसन नजारा दिख रहा है वही करे नदी कि पुलिस गेट से पानी आने के कारण गुजरा चौर पानी से पूरी तरह उफनाया हुआ है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. माता फुल कुमारी देवी रोते-रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी. घटना की पुष्टि स्थानीय मुखिया सुमन कुमारी निराला ने किया. बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया वहीं आपदा मद से मिलने वाली राशि को लेकर विभागीय कार्य को आगे बढ़ाया गया है. मौके पर पूर्व मुखिया दिलीप यादव, मुखिया पति अरुण पासवान, विकास मित्र सोनू सदा समेत कई लोग मौजूद थे।