नई दिल्ली. भारत में कोरोना केस लगातार बढ़ रहा है. दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में रिकवर मामलों की संख्या 44 लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है. ये विश्व की सबसे बड़ी संख्या है.
देश का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई. अब तक हम 6.5 करोड़ टेस्ट कर चुके हैं. पिछले शनिवार हमने एक दिन में 12 लाख टेस्ट किए थे. हमने 7 जुलाई तक 1 करोड़ टेस्ट किए थे. 1 करोड़ से 3 करोड़ टेस्ट तक पहुंचने में देश को 27 दिन लगे. इसी बीच हम 1100 लैब से 1300 लैब पर पहुंचे.
राजेश भूषण ने कहा कि प्रति 10 लाख आबादी पर मामले देखें तो हमारे यहां 4000 के करीब कोविड मामले हैं, अभी भी कई देशों में यह संख्या 20000 के पास है. प्रति 10 लाख आबादी पर हमारे यहां 64 मृत्यु होती हैं, अन्य देशों में यह 500-600 से भी अधिक है.