करेंट लगने से एक महिला की मौत
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के वार्ड नम्वर नौ में बिजली करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत । मृत महिला की पहचान रुदौली वार्ड नौ निवासी बैजू साह का 62 वर्षीय पत्नी उमदा देवी के रूप में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन के लगभग 6 बजे उमदा देवी अपने घर पर कोई काम कर रही हैं और शरीर पानी से भींगा हुआ था बिजली के वायर पर ध्यान नहीं पड़ा जिसके कारण विधुत स्पर्द्धा से उसकी मौत हो गई। उमदा बिजली करंट के चपेट में आ गई। इस दौरान कुछ देर तक बिजली तार से सटी रही। परिजनों ने किसी तरह बिजली तार उसे छुड़ाया। उमदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र दिलीप साह हैं । परिजन ने घटना की सूचना बिजली विभाग बछवाड़ा को दी ।