माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का 17 सितंबर को 70 वाँ जन्मदिवस है।इस अवसर पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है।
आज जामताड़ा जिले के कुंडहित मुख्यालय में सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवसीय कार्यक्रम के तहत भारत के आध्यत्मिक नेतृत्व को विश्व पटल पर पुनरुस्थापित करने वाले युगपुरूष युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी एबम स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के प्रतिमा परिसर की सफाई के पश्चात माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता।
उपस्थिति:कुन्दन गोस्वामी, सजल दास, सौरभ मंडल, जीवन मंडल , सुखेन मंडल, रोबी बादयकर,आदि.