नई दिल्ली. मुंबई महानगरपालिका की ओर से बुधवार को तोड़े गए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस के बाद से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. बुधवार को कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी वीडियो जारी कर संदेश दिया था. इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच बैठक हुई. इस बैठक में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत भी मौजूद रहे. इस दौरान तमात मुद्दों के साथ ही कंगना रनौत मामले पर भी चर्चा हुई.
जानकारी के अनुसार बैठक में कंगना मामले पर कहा गया है कि यह कार्रवाई बीएमसी की ओर से की गई है. इसमें महाराष्ट्र सरकार का कुछ लेनादेना नहीं है. ऐसे में इस मामले को अधिक महत्व ना दिया जाए. बता दें कि बीएमसी की कार्रवाई के बाद शिवसेना लोगों के निशाने पर आ गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी बीएमसी की इस कार्रवाई को गैर जरूरी बताया है.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की. राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच 50 मिनट तक चली यह बैठक हाईकोर्ट द्वारा शिक्षा और नौकरियों में मराठाओं को आरक्षण देने से संबंधित राज्य के 2018 के कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगाये जाने की पृष्ठभूमि में हुई. बीएमसी ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया.