Nizam Khan
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न…*
*कोविड-19 जांच अभियान में जामताड़ा जिला राज्य में 7 वें स्थान…*
*कंटेनमेंट जोन में रहने वाले व्यक्ति एवं हाई रिस्क वाले व्यक्तियों का कोविड-19 जांच प्रक्रिया तेजी से की जाए – उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा. प्र. से.)*
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले स्पेशल ड्राइव के फलस्वरूप कोविड-19 टेस्ट में जामताड़ा जिला, राज्य में तपम में (टेस्ट प्रति 10 लाख जनसंख्या में), 7 वें स्थान प्राप्त करने को लेकर सभी को बधाई दिए।* उपायुक्त ने कहा कि विशेष जांच अभियान में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी ने मेहनत किया है। जिसकी वजह से जामताड़ा राज्य में 7 वें स्थान पर है।
उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा. प्र. से.) ने कहा कि जामताड़ा जिला में दिनांक -22 अगस्त 2020 से 05 अगस्त 2020 तक कोविड-19 विशेष जांच अभियान संचालित था। जिसमें जामताड़ा जिला कोविड-19 जांच में बेहतर प्रदर्शन किया है और विशेष जांच अभियान समाप्त हो जाने के बाद भी पूर्व की भांति कोविड-19 जांच जारी रहेगा।
उप विकास आयुक्त ने कोविड-19 जांच के दौरान एवं नमूना संग्रह करने के बाद आने वाले समस्याओं को दूर करने के लिए विस्तार पूर्वक कार्य करने की पद्धति बताई गई। जिससे टस्टिंग, नमूना संग्रह, डाटा एंट्री ,कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर अद्यतन कार्रवाई एवं अन्य संबंधित विषय पर जानकारी दी। ताकि सभी कार्य प्रतिदिन ससमय हो सके।
उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 नमूना संग्रह का कार्य क्षेत्रवार तथा विशेष संदिग्ध स्थलों को चिन्हित कर कोरोना जांच को बढ़ाया जाए। सभी पंचायत में युद्ध स्तर पर कोविड-19 जांच किया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रुका जा सके।
उप विकास आयुक्त ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट को सही तरीके से करने का निर्देश दिया । साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोरोना जांच प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए कहा गया। डॉ अजीत कुमार दुबे एवं डॉ दुर्गेश झा ने जांच के दौरान और उपरांत आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उक्त संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है तो उक्त मरीज के घर जाकर सभी मौलिक सुविधाओं एवं तबीयत का जायजा लिया जाए। साथ ही प्रतिदिन स्वास्थ सुविधा प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि *हाई सिंप्टोमेटिक मरीज को होम आइसोलेट नहीं किया जाए।*
अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो एवं भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास को COVID अस्पताल लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। जिससे कोविड-19 से संबंधित प्रक्रिया को दुरुस्त किया जा सके।
इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, सिविल सर्जन श्रीमती आशा एक्का, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा, सभी प्रखंडकी विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डॉक्टर्स, सिटी मैनेजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
https://youtu.be/L3pgvEFNSt0
कृपया चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ,समस्याओं से संबंधित खबरों को एकमात्र उजागर करने वाला चैनल राष्ट्र संवाद.