जामताड़ा: काकड़ाशोला से लाइकापुर,चंदोपाड़ा,बागडेहरी होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित मुड़ाबेड़िया लगभग 15 किलोमीटर मुख्य सड़क अपनी बदहाली का आंसू बहा रहा है,जिससे आम जनों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!सड़क पर बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया है तथा नुकीले नुकीले पत्थर निकल आए हैं! आए दिन वाहन के टायर पंचर होती रहती है,जिससे लोगों की तकलीफें और बढ़ जाती है!आपको बता दें यह सड़क थाना मुख्यालय ,जिला मुख्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता है!सड़क के जर्जर रहने से दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है!इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह नाला विधानसभा के कद्दावर व वरिष्ठ नेता कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा की सड़क की स्थिति काफी जर्जर है!आम जनों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है!कहा कि विभाग के पदाधिकारी व हेमंत सरकार को इस ओर संज्ञान लेने की आवश्यकता है! कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर है!श्री पहाड़िया ने कहा कि चौधरडीह से झाटीबोना, आगईसोला,सिकंदरपुर, छोलाबढ़िया होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में स्थित मोड़ाबेड़िया तक लगभग 8 किलोमीटर की सड़क भी जर्जर अवस्था में है! पूरी सड़क पर सिर्फ और सिर्फ नुकीले- नुकीले पत्थर है!रात के अंधेरे की तो दूर की बात दिन में भी चलना लोगों को काफी मुश्किल होती है! श्री पहाड़िया ने कहा जोड़बाहिंगा से पश्चिम बंगाल के राजनगर जाने वाली भी सड़क काफी जर्जर है!इस तरह से बहुत से महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर है!जल्दी सरकार व विभाग के पदाधिकारी को संज्ञान लेने की आवश्यकता है!