जामताड़ा: मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज के आदेशानुसार प्रखंड सभागार कुंडहित में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मुखिया एवं जल सहिया का साप्ताहिक प्रगति समीक्षा हेतु बैठक की गई। जिसमें प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन के द्वारा ग्रामवार एसबीएम के तहत निर्माणाधीन शौचालय के लाभुकों का अद्यतन भौतिक स्थिति एवं यूसी का समीक्षा करते हुए दो दिनों के अंदर जमा करने हेतु जल सहिया को निर्देश दिया गया। साथ ही सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माण हेतु शेष 6 स्थानों/ ग्रामों का आवश्यक कागजात भी दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुखिया एवं जल सहिया के साथ साथ स्वच्छता ग्राही आशीष गोप भी मौजूद थे!