नौशाद के शव का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
बर्मामाइंस के कैरेज बस्ती निवासी नौशाद की हुई संदिग्ध मौत के मामले में आज उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद ने नौशाद का इंक्वेस्ट तैयार किया पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश परिजनों को सौंप दी गई है उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नौशाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी दरअसल 10 दिन पहले गोलमुरी पुलिस वाहनों का स्पेयर पार्ट चोरी करने के आरोप में नौशाद को पकड़कर ले गयी थी. अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई उसे एमजीएम लाया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. बाद में उसकी टीएमएच से छुट्टी कर दी गई थी लेकिन इसी बीच शुक्रवार को वह बीमार पड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई परिजनों ने आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया कि पुलिस ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की है पुलिस की पिटाई से ही वह मरा है इसको लेकर काफी देर तक सड़क जाम थी लोगों का कहना था कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए और मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम हो एसएसपी जमशेदपुर ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया था और आज उन्हीं मांगों के आलोक में उसके शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया