अभय सरयू का विवाद पहुंचा पुलिस मुख्यालय,एसआईटी के गठन का भाजपा नेता अभय सिंह ने किया स्वागत
जमशेदपुर में अवैध रूप से सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बंदरबांट करने वाले नेताओं पुलिस अफसरों रिटायर्ड जज वकील पत्रकार और माफियाओं के खिलाफ जांच के लिए पुलिस महानिदेशक झारखंड द्वारा एसआईटी के गठन का भाजपा नेता अभय सिंह ने स्वागत किया है एसआईटी का गठन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की मांग पर किया गया है अभय सिंह ने पुलिस महानिदेशक को भेजे अपने पत्र में एसआईटी के गठन पर संतोष व्यक्त किया और कहा है की जांच से दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा. अभय सिंह ने अपने पत्र में आगे बताया है कि
सरयू राय द्वारा यह लिखा गया था कि अभय सिंह के परिजनों एवं श्री रघुवर दास के परिजनों ने सरकारी जमीन या टाटा लीज से संबंधित जमीन को अवैध रूप से बंदरबांट कर खरीदे और बेचे है इसकी एस आई टी गठन कर इसकी जाँच होनी चाहिए । आज हमने देखा कि उनके मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासन के द्वारा एस आई टी का गठन कर भी दिया गया है।
श्री सरयू राय के इस माँग का हम स्वागत करते है, और यह भी मांग करते है कि जितनी जल्दी हो सके दूध का दूध ,पानी का पानी हो जाये । आम जनों के बीच भी असलियत का पता चले।अभय सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि बार बार मुझपर यह आरोप लगाने वालों का असली चेहरा भी सामने नजर आ जाये।
श्री सरयू राय अपने एक अपराधी नेता जो बिगत दिनों बिरसानगर में स्वर्गीय प्रकाश यादव हत्याकांड से बचाना चाहते थे. मृतक हमारे भाजपा के नेता थे। मारनेवाला हत्यारा सरजू राय जी की पार्टी के बिरसानगर का संयोजक था । इनको स्थानीय पुलिस को गुमराह करने के लिए एवं उस हत्यारे को बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सी बी आई जाँच तक कि डिमांड कर ये हत्याकांड को ठंडा बस्ते में डालना चाहते थे । पर आप की पुलिस की मुस्तैदी ने मात्र 24 घंटे के अंदर इनकी पार्टी के नेता का पर्दाफाश करने से इनका असली चेहरा जमशेदपुर की जनता ने देखा. बौखलाहट में ये मुझपर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते है ।
आप से सप्रेम निवेदन एवं आम नागरिक होने के नाते कार्रवाई के संबंध में निम्न मांग रखता हूं.
आप के द्वारा गठित एस आई टी टीम द्वारा टाटा लीज की अवैध रूप से कब्जा होने वाले सारे लोंगो की सूची टाटा लैंड डिपार्टमेंट से प्राप्त कर उसकी सूची प्रकाशित हो । चाहे तो कितने ही बड़े रशुखदार ही क्यो ना हो.
एस आई टी टीम द्वारा शहर की जांच हेतु चार भागों में बांट कर अलग अलग टीम गठित कर सत्यापन कमेटी का गठन हो ।
अंचलाधिकारी से सरकारी जमीन के बंदरबांट करनेवालों नेताओ , वकील,पत्रकार, रिटायर्ड पुलिस गर्जेट अफसर, रिटायर्ड जज की सूची को संलग्न कर अबिलम्ब जाँच प्रारम्भ हो।
एस आई टी टीम जो गठित हुई है उसमें टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट , अंचल अधिकारी (co ) , कमिश्नरी टीम जो जमीन की पैमाइश को भी नापे । उसे भी टीम में शामिल किया जाए.
टाटा स्टील एवं आम नागरिकों के बीच शहर के विकास हेतु हुए एकरारनामा जो आज कई बर्षों से लंबित है जिसकी देनदारी आज भी आम ब्यक्तियों को नही मिली उसकी जाँच और न्याय आप की टीम करे और इसका प्रकाशन हो.
मानगो , सरजामदा, बिरसानगर में बड़े पैमाने पर जमीन को बड़े नेताओं के सह पर बिगत 15 बर्षों के अंदर जबरन सरकारी जमीन को बेचा गया उसके कई सबूत मेरे पास है उसकी जांच की जाए और वह नेता किस दल का कार्यकर्ता था किस नेताओ की पैरवी में यह अवैध धंधा फला फुला ।
साकची के सभी होटलों की जांच की जाए। कौन होटल बिना नक्शा , और टाटा लीज की जमीन पर किस आधार पर धंधा चल रहा । आखिर एक अवैध जमीन पर ब्यवसायिक इस्तेमाल किस कानून के तहत किया जा रहा
पूरे शहर में अवैध रूप से विचलन कर बने और बिल्डर द्वारा केवल एग्रीमेंट कर एक बहुत बड़ी जनता को धोखा दिया गया उसकी जाँच कर भी इस पर कारवाई हो ।
पूरा मानगो बिगत 2005 के बाद गुंडा ,मवालियों का केन्द्र बना रहा । जमीन बिबाद में कई बार गोली चालन हुआ । स्थानीय पुलिस और एक बड़े नेता की भूमिका हमेशा पैरवीकार की रही पूरा मानगो रक्तरंजित रहा । इसकी जांच की जाए और जीतने लोंग भी घटना में शामिल रहे उनकी पैरवी एक अपने को स्वयंभू ईमानदार नेता की संलिप्तता की जाँच की जाए।
एक तड़ीपार नेता जो सरकारी जमीन की करोड़ो रूपये मे बेच दिया । उसे किस नेता का उस अपराधी से सम्बंध आज भी है उसकी जांच अवश्य हो. भाजपा नेता ने आग्रह किया है कि आप के द्वारा इन सारे बिन्दुओ पर जांच की मांग करता हूं साथ ही ऐसे नेताओं, पुलिसकर्मियों ,वकील,पत्रकार, ब्यवसायिको ,रिटायर्ड जजो को भी जांच में लाकर पूरे शहर की वास्तविकता को उजागर करने की कृपा करें।
सरयू राय द्वारा माँग करनेवाले सारे बिन्दुओ का स्वागत करता हूँ साथ मे यह भी मांग करता हूँ कि एक जनप्रतिनिधि होने नाते उसे भी जांच कमिटी में दलजे जाये.
प्रतिलिपि
1..पुलिस उपमहानिरीक्षक
कोल्हान प्रमंडल
2..माननीय उपायुक्त
जमशेदपुर
3..वरीय आरक्षी अधीक्षक
जमशेदपुर
4..नगर आरक्षी अधीक्षक
जमशेदपुर
5..नगर आरक्षी उपाधीक्षक
जमशेदपुर