जामताड़ा: बीते दिनों राष्ट्र संवाद ने कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पहाड़गोड़ा स्थित पहाड़ के नीचे 9 पीस लकड़ी का कटपीस देखे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था! जिस पर संज्ञान लेते हुए रेंजर प्रति कुमारी ने कार्रवाई की!वन विभाग ने लकड़ी के बोटा को जप्त कर लिया है!इस संबंध में रेंजर प्रीति कुमारी ने कहा की आगे की कार्रवाई जारी है!
राष्ट्र संवाद की खबर को वन विभाग ने लिया संज्ञान,लकड़ी के बोटा को किया जप्त
Previous Articleशकुंतला शर्मा पूर्वी सिंहभूम जिला का अध्यक्ष मनोनीत
Next Article निर्मल दा झारखंडी अस्मिता के प्रहरी थे: बन्ना गुप्ता