प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात काफी प्रेरणादायक: राजेश शुक्ल
राष्ट्रप्रेम और आत्मनिर्भरता से ओत प्रोत रहा संबोधन
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करगिल युद्ध के 21 विजय दिवस पर आज मन की बात कार्यक्रम में दिए गए संबोधन को प्रेरणादायक बताते हुए इसकी सराहना किया है।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के 67 वा संबोधन मन की बात सुनने के बाद कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोंगो के संयम को जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महत्व दिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जिस प्रकार स्मरण कर उनके भाषण का उल्लेख किया उससे नई स्फूर्ति और चेतना राष्ट्र हित के प्रति जागृत होती है। वही बिहार और आसाम में बाढ़ की चर्चा ,झारखण्ड की चर्चा के साथ कोरोना वायरस में कैसे आत्मनिर्भर बना जाय इसकी चर्चा कर श्री मोदी ने लोंगों के मन की बात को अपने संबोधन में रखा। जो प्रशंसनीय है।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिस प्रकार दुष्ट स्वभाव का उल्लेख पाकिस्तान के प्रसंग पर किया तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता का उल्लेख किया वह सचमुच प्रेरणा दायक है उसका अनुसरण आज के इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अनिवार्य महसूस हो रहा है। जिसका अनुसरण सबको करना चाहिए।