सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और पटना उच्च न्यायालय ने प्रसिद्ध सीनियर एडवोकेट श्री सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री सिन्हा संयुक्त बिहार झारखण्ड में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य थे तथा बिहार झारखंड से पहले मेंबर थे जो बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने थे।
श्री शुक्ल ने कहा है श्री सिन्हा झारखंड और बिहार के उन प्रसिद्ध अधिवक्ताओ में थे जिन्होंने देश मे अपना नाम बनाया और कुशल विधिवेत्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से देश के अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।
श्री शुक्ल ने श्री सिन्हा के सुपुत्र और बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री जितेंद्र प्रसाद नारायण सिन्हा से आज बात की तथा उन्हें और उनके परिजनों को सांत्वना दी तथा इस कष्ट में अपने को भी सहभागी बताया तथा उनके निधन को अपनी निजी क्षति बताया है ।उन्होंने श्री सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है।