बिरसा नगर पुलिस ने अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड में उनके भाई अधिवक्ता दिनेश यादव के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है वही अपुष्ट खबरों के मुताबिक 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है हालांकि गिरफ्तारी की बात से पुलिस ने इंकार किया है प्राथमिकी के मुताबिक 21 जुलाई को रात के 8:00 बजे दिनेश यादव अपने भाई प्रकाश कुमार उर्फ प्रकाश यादव अपने क्लाइंट नीता प्रसाद पत्नी निरंजन प्रसाद से जमीन के केस को लेकर डिस्कशन कर रहे थे कुछ देर के बाद पति पत्नी दोनों चले गये दिनेश यादव का कहना है कि पति पत्नी के जाने के बाद वह अपने भाई प्रकाश यादव और ऑफिस स्टाफ महेश दास के साथ बैठे हुए थे करीब 8:15 में एक 30 वर्ष का व्यक्ति ऑफिस के बाहर से प्रकाश को आवाज दिया और बोला कि अमूल्य कर्मकार गौतम घोष राजकिशोर मुखी उसे हरी मंदिर में बुला रहे हैं प्रकाश बाहर निकला और उनके साथ हरि मंदिर की ओर चला गया जो घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है कुमार का कहना है कि कुछ ही देर के बाद शोरगुल सुनकर 9:30 बजे रात में वह हरि मंदिर की तरफ गए तो देखा कि भाई खून से लथपथ मंदिर के चबूतरे पर गिरा पड़ा है उसके सर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है उन्होंने कुछ लोगों को भागते हुए भी देखा जो हाथ में धारदार हथियार लिए हुए थे प्रकाश का सांस नहीं चल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी दिनेश यादव का कहना है कि इस घटना का मुख्य कारण है कि मेरे भाई का उपरोक्त लोगों के विरुद्ध सरकारी जमीन के अतिक्रमण एवं रोड के असहाय लोगों का दबंग नेता पूर्वक जमीन कब्जा करने के लिए विवाद हुआ था और वह न्यायालय में तथा जिला प्रशासन के समक्ष उपरोक्त लोगों के खिलाफ शिकायत भी किए थे इसी कारण से दुर्भावना से ग्रसित होकर भाई प्रकाश कुमार की हत्या कर दी गई है नीता प्रसाद का जमीन विवाद को लेकर उन लोगों के साथ चल रहे मुकदमे की पैरवी भी प्रकाश नीता की ओर से कर रहे थे