जामताड़ा: आज दिनांक 16/07/2020 को कुंडहित प्रखंड के पालजोड़ी एवं खाजुरी पंचायत का प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन एवं स्वच्छता ग्राही द्वारा ओड़फ प्लस बेसलाइन असेसमेंट कॉडक्ट सर्वे का सहयोग के लिए ग्राम स्तर पर भ्रमण कर जल सहिया द्वारा की जा रही सर्वे का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया गया। उक्त भ्रमण के समय नजरी नक्सा एवं फॉर्म भरने का प्रक्रिया का जानकारी दी गई तथा ग्राम स्तर पर जानकार लोगों से चर्चा करते हुए सर्वे फॉर्म को भरने का कार्य किया गया। इसी क्रम में स्वच्छता ग्राही द्वारा निर्मित शौचालय का फोटो अपलोड भी किया गया। साथ ही सभी जल सहिया को उक्त नजरी नक्सा एवं सर्वे फॉर्म एक्टिव जल सहिया के पास कल तक जमा करने को बोला गया। ताकि उनलोगों के द्वारा सर्वे रिपोर्ट, मोबाइल एप्प्स के माध्यम से ऑनलाइन करना है।