अभाविप ने मनाया 72 वाँ स्थापना दिवस
नारायणपुर(जामताड़ा): गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा विद्यार्थी परिषद का 72 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया !मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री सागर पोद्दार की अध्यक्षता में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया !मौके से अभिविप के नगर अध्यक्ष मुकेश पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन ज्ञान शील एकता के स्लोगन के साथ चलती है तथा हमेशा छात्र हितों की बात करती है समाज के नवनिर्माण में यह संगठन हमेशा अग्रसर रहती है तथा सभी छात्रों में राष्ट्रहित की भावना को ओतप्रोत करने का कार्य करती है! मौके पर सुशील पोद्दार, प्रदुम यादव ,सागर यादव , प्रेमदास, कुलदीप हेम्ब्रम, अजीत पंडित गोविंद मंडल मोहनदास समेत अन्य मौजूद थे !