निजाम खान
*133 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का होगा निर्माण – उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से.)*
*एक सप्ताह में पीएमएमवीवाई में करें प्रगति, नहीं होने पर होगी कार्यवाई*
आज दिनाँक -04/07/2020 को जामताड़ा जिला में स्थित समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र.
से.) की अध्यक्षता में मनरेगा तथा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा प्रदत्त राशि से अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हेतु जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक किया गया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन की कमी है। उपायुक्त ने प्रखंड वार बारी बारी से समीक्षा किया। साथ ही साथ कार्य में आने वाले बाधाओं के बारे में पूछा गया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दें। जिससे कार्य के प्रगति में बाधा नहीं हो।
उपायुक्त ने बताया कि जामताड़ा जिला में 1189 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें से 513 अंगनबाडी केंद्र भवन हीन है तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन उपलब्ध नहीं है । उक्त आलोक में 113 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मनरेगा और समाज कल्याण विभाग के द्वारा आवंटित राशि से किया जाएगा और आईटीडीए के द्वारा एमएसडीपी योजना से 20 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जायेगा। कुल 133 भवनों का निर्माण होना है। जिसके लिए पूर्व में ही भूमि का सत्यापन प्राप्त है। परंतु पुनः एलएस को भूमि का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भवन निर्माण कार्य किया जा सके।
नारायणपुर में 39 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त थी और कर्माटांड़ प्रखंड के लिए एक भी स्वीकृत नहीं था, इसीलिए आवश्यकता के अनुरूप कर्माटांड़ प्रखंड के लिए 20 भवन निर्माण के लिए चयन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 संक्रमण काल का समय पूरे देश में चल रहा है। ऐसे समय में बच्चों को पौष्टिक आहार की बहुत आवश्यकता है । इसीलिए सभी सीडीपीओ संवेदनशील होकर अपने क्षेत्रों में आहार उपलब्ध कराएं।
*उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्य में प्रगति लाए। नहीं तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।*
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल्द से जल्द भूमि का सत्यापन कर सूची उपलब्ध कराएं । इस मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, श्री अनूप कुमार, नलिनी चौबे, सभी सीडीपीओ ,एलएस एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।