निजाम खान
जामताड़ा: आज जामताड़ा विधायक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने नारायणपुर के आनंदपुर पहुंच कर विडियो मुर्मू की बेटी की शादी में पहुँचे और देर रात रुक कर बिटिया की शादी करायी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीबी क्या होता है,मुझसे बेहतर कोई नहीं जान सकता।मैंने खुद को जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया हूँ। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपनी बिटिया की शादी करा रहा हूं। सुख के तो सभी साथी होते हैं, दुख में कोई हिस्सा नहीं लेता।लेकिन मैं सभी के सुख दुख का हिस्सा हूं और आगे भी निस्वार्थ भावना से सेवा करता रहूंगा।मौके पर सौदय सोरेन, बीरबल अंसारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।