नाला(जामताड़ा): नाला प्रखंड अंतर्गत नाला में 38 वर्ष पुराना आत्मा भवन बना है।लेकिन यहां पर कुछ भी काम नहीं होता है, कोई पदाधिकारी ऑफिस में नहीं बैठते है। आत्मा भवन का परिसर में झाड़ी नुमा पौधे उगा आए हैं ।जोकि धीरे-धीरे झाड़ी में तब्दील होने लगे हैं ।आत्मा भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।
विभागीय अनदेखी से आत्मा भवन झाड़ी में हो रहे तब्दील
Previous Articleगांवों में चला महावारी सचेत नता व स्वच्छता अभियान
Next Article दीदीयों के मोबाइल में कराया गया ईएलओ एप इंस्टॉल