निजाम खान
जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड में फिर मिला एक सक्रिय मरीज, कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर हुआ 27,उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से. ने की पुष्टि*
जामताड़ा जिले में कुल 29 कोरोना पॉज़िटिव मरीज जिसमें 2 स्वस्थ होकर अपने घर चलें गए हैं…..
*मरीज को Quarantine सेंटर से डेडीकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल ओल्ड एज होम उदल बनी के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट:- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा जानकारी दी गई कि नाला प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात उक्त व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए डेडीकेटेड Covid-19 हॉस्पिटल ओल्ड एज होम उदल बनी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। मरीज की स्थिति स्थिर है, चिकित्सकों की निगरानी में संक्रमित मरीज का उपचार किया जा रहा है।
संक्रमित मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है, उनके संपर्क के व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जानकारी ली जा रही है। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि आवश्यक सभी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अवगत कराएं।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी दी गई की 49 वर्षीय व्यक्ति जो मूल रूप से नाला निवासी हैं जो कि मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में अपनी पत्नी का ईलाज करा रहे थे। ये 20 मई 2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले तथा 22 मई 2020 को जसीडीह पहुंचे जहां से इन्हें सरकारी बस से गोल्फ ग्राउंड धनबाद लाया गया। तथा 30 मई को ही स्वाब का नमूना देने के उपरांत इन्हें होम क्वारैंटाईन में जाने का निदेश सदर अस्पताल धनबाद से मिला था। इस प्रकार ये चारों प्राईवेट कार से रात्रि 10 बजे अपने ससुराल धनबाद में ही रूक गये।
दिनांक 05.06.2020 को सुबह में ये अपने पत्नी एवं पुत्र जो कि 14 वर्ष का है उसके साथ मोटरसाइकिल से अपने घर नाला,जामताड़ा आ गए।
दिनांक 07.06.2020 को इसका रिपोर्ट पाॅजिटीव पाया गया तथा इसकी सूचना आज दिनांक 09.06.2020 को इसकी सूचना महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे ने जामताड़ा उपायुक्त को दी।
रिपोर्ट के आने बाद अब तक कोरोना से संबंधित कोई भी प्राथमिक लक्षण मरीज में नही दिखा हैं। साथ ही वर्तमान समय में मरीज की स्थिति बिल्कुल स्थिर बनी हुई है।
*ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें :- उपायुक्त जामताड़ा*
नाला प्रखंड के संक्रमित मरीज जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के घर को एपिसेंटर मानते हुए 200 मीटर तक सील कर दिया गया है। साथ ही 3 km परिधि को कंटनमेंट एरिया घोषित करते हुए आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाई जा रही है।संबंधित स्थान में सैनिटाइजर कराया जा रहा है। मेडिकल टीम के द्वारा प्रत्येक घरों का सर्वे किया जा रहा है।