जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में मुखिया एवं जल सहिया का शौचालय निर्माण का तथा यूसी जमा के बारे में ग्राम वार समीक्षा कर 15 जून के पूर्व यूसी जमा करने का निर्देश दिया गया।बीसी कुंडहित के द्वारा “चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो” अभियान के तहत स्वच्छता माहवारी प्रबंधन एम एच एम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रत्येक पंचायत में अगला एक सप्ताह के अंदर जागरूकता कार्यक्रम लॉक डाउन का नियमों का पालन करते हुए करने का निर्णय किया गया।बैठक में प्रखंड के जल सहिया, मुखिया, स्वच्छता ग्राही एवं बीसी मौजूद थे।
15 जून के पूर्व यूसी जमा करने का निर्देश दिया गया
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article पागल व्यक्ति ने तोड़ा सिद्धू कान्हू का प्रतिमा