फतेहपुर/जामतारा शिरोमणि यादव
लॉक डाउन के कारण चद्रग्रहण के शुभ मुहूर्त में लोग नही कर सके गंगा स्नान,एवं पट बाबा बैद्यनाथ,बासुकीनाथ में पूजापाठ।लोगों ने अपने अपने गाँव के पवित्र जलाशय में स्नान दान कर जेष्ठ पूर्णिमा,के साथ चंद्र ग्रहण के शुभ घड़ी में शुक्रवार को पूर्णिमा का बर्तोउपवास कर अपने अपने घरों को साफ सुथरा कर बिधि बिधान के साथ पंडित, आचार्य द्वारा भगवान सत्यनारायण जी के कथा,श्रवण किए।क्षेत्र के शिव भक्तों में चर्चा बना हुआ है कि केंद्र और राज्य सरकार शराबियों के लिए शराब दुकानों को सहज ही खोलने का निर्देश जारी कर दिये,लेकिन भक्तों के लिए मंदिर का दरवाजा कोखोलने का निर्देश नही दे पाए।इससे साफ जहीर होता है कि सायद शराब पीने से कोरोना भागता है,मंदिर जाने से कोरोना बीमारी बढ़ता है।क्षेत्र शिब भक्तों दीनबन्धु यादव,राधेश्याम पंडित, भक्त गोपी नाथ, सहित अनेकों ने शराब दुकान खुली होने की स्थिति में मंदिर, मस्जिद को भी खोलवाने की मांग सरकार से किये।