मध्यप्रदेश के इंदौर में विस्फोटक स्थिति है, अभी तक कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 3000 हो गई है, इसी तरह की स्थिति भोपाल, उज्जैन की है, यहां पर कोरोना पाजिटिव मामले बढ़ते ही जा रही है, वहीं जबलपुर में राहत है आज तक की स्थिति में जबलपुर में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 209 है जिसमें 129 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए है, वहीं 9 की मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में कोरोना पाजिटिव का पहला मामला जबलपुर में ज्वेलरी कारोबारी मुकेश अग्रवाल के रुप में सामने आया था, इसके बाद उनक ी पत्नी, बेटी सहित 4 कर्मचारी पाजिटिव निकले. कुछ दिन ब्रेक लगा फिर धीरे धीरे यह संख्या बढ़ती गई और पाजिटिव मामलों की संख्या आज 209 पहुंच गई है, जिसमें 9 की मौत हो गई, वहीं कोरोना से पीडि़त लोग जल्द स्वस्थ भी हुए है, अभी तक की स्थिति में जबलपुर मे 129 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुकी है, जिसमें अधिकतर लोग अपने अपने घरों को पहुंच गए है, कुछ के घर में पर्याप्त व्यवस्थाए न होने के कारण कोविड सेंटर में ही क्वारेंटीन किया गया है. अधिकारियों की माने तो जबलपुर में और भी लोग स्वस्थ हो रहे. यदि प्रदेश के इंदौर जिले की बात की जाए तो यहां की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है, आज तक में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 3 हजार के आंकड़े को छू गई है, इंदौर के हालात को सम्हालने के लिए कलेक्टर बदले गए, जिन्होने अपने तरीके से हालात पर कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे, दूध व सब्जी तक बंद करा दी गई इसके बाद भी हालात काबू से बाहर ही रहे.
ऐसे ही हालात भोपाल, उज्जैन के है यहां भी कोरोना पाजिटिव मामलों में पहले की अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है. शासन स्तर पर कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है, लेकिन कुछ शहरों में हालात दिनों दिन बिगड़ते ही जा रहे है. खबर है कि इंदौर में एक दिन पहले विदेश से कुछ लोगों को लाया गया है, जिन्होने होटल में क्वारेंटीन किया जा रहा है.