रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा।
पति के लिखीत बयान के आधार पर नाला थाना में एक बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है |
इस संबंध में पीड़िता के पति ने अपने लिखीत बयान में दर्शाया है कि बीते रात उसके घर में एक युवक जबरन घुसकर उसकी पत्नी को बलत्कार करने का प्रयास किया | परिवार जनों को भनक मिलते ही आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस को सुचना दी गई |पुुुुलिस पकड़े गए युवक को अपने कब्जे में ले लिया जेल भेज दिया ।
इस संबंध में पुलिस ने नामजद आरोपी संजीव किस्कु के विरूद्ध कांड सं० 45/20 धारा 448,269,290,376 दर्ज की है |