रेयर ग्रुप के कर्मचारी के जज़्बे को सलाम
आज पूरा देश जहां कोविद 19 जैसी महामारी से जंग कर रहा वही टाटा मेन हॉस्पिटल के सभी सफाई कर्मचारी से लेकर ऑफिस स्टाफ तक हॉस्पिटल की सेवा में दिन रात लगे हुए है हॉस्पिटल के डॉक्टर नर्स के साथ ही साथ एस आई एस के सुरक्षा कर्मी दिन रात अपनी सेवा कर रहे हैं रेयर ग्रुप के ब्रांच हेड प्रदीप दास ने बताया कि हमलोग के यहाँ शुरुआती दिनों से काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही और ना आगे होगी
सोशल डिस्टेंस का पालन
नास्ता का पैकेट का वितरण करते प्रदीप दास
श्री दास नै जानकारी देते बतया की हमलोग आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ने को पूरा तैयार है. हमारे कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए काम कर रहे है सभी तरह से सोशल डिस्टेंस, और पूरा सुरक्षा कीट के साथ काम कर रहे है. श्री दास ने अपने सभी कर्मचारी के बीच नास्ता के पैकेट का वितरण भी करवाया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से एच आर अमजद खान और प्रतिनिधि कमलाकांत साहू की सराहनीय भूमिका दे रहे है