निजाम खान
*_बैंकों के बाहर सामाजिक दूरी के पालन कराने हेतू होगी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया_*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत लाभुकों के बैंक खाते में द्वितीय किश्त की राशि दिनांक 4 मई 2020 से हस्तांतरित कि जानी है ऐसे में बैंकों के बाहर आम जनताओं के भीड़ लगने की संभावना के मद्देनजर बैंकों में लगने वाले भीड़ भाड़ की स्थिति से निपटने तथा सोशल दूरी बनाए रखने हेतू बैंकों एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक से पत्राचार किया गया है।
ताकि उक्त परिप्रेक्ष्य में जामताड़ा जिला अन्तर्गत सभी बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र के बाहर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है किया गया है ताकि सामाजिक अलगाव का अनुपालन कराया जा सके। वहीं इस स्थिति से निपटने हेतु उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामताड़ा को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखण्ड स्थित बैंकों में आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं भी स्थल जाँच करेंगे।