नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और अब तक अछूृते रहे क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं, जो कि काफी चिंताजनक है. अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 हो गई है, जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है.देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. आईसीएमआर ने कहा है कि हाल के कुछ हफ्तों में आईसीएमआर की ओर से देशभर के अलग-अलग जिलों से लिए गए कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों और उनकी केस हिस्ट्री की जानकारी में जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.वहीं कुछ दिन पूर्व आईसीएमआर ने ही कहा था कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा न के बराबर है. आईसीएमआर की टीम ने 15 फरवरी और 2 अप्रैल के बीच कोविड-19 से संक्रमित 5,911 मरीजों की जांच की. इसमें से 104 मरीजों कोरोना पॉजिटिव पाए गए.ये सभी मरीज 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशा के 52 जिलों से थे. जांच में इन पॉजिटिव मरीजों में से 40 मरीजों ने कभी विदेश यात्रा नहीं की और न ही इनका संबंध कभी किसी विदेशी यात्री से रहा. 15 राज्यों के 36 जिलों में ऐसे मरीजों में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.आईसीएमआर ने गुजरात में 792 गंभीर रूप से बीमार लोगों की जांच की गई. इनमें से 13 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तमिलनाडु में 577 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 5 मरीजों में कोविड-19 सक्रिय था. महाराष्ट्र में 553 मरीजों में से 21 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसी तरह केरल 502 मरीजों में 1 मरीज करोना पॉजिटिव मिला.