सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री विनोद यादव से आज नई दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होने चेयरमैन से उन्होनें अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख रेलवे संबंधी मांगो को रखा एवं इसका तत्परता पूर्वक समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा। सर्वप्रथम उन्होनें टाटानगर से बक्सर अथवा पं0 दिनदयाल उपाध्याय जं0 तक सीधी रेल सेवा की शुरूआत करने की मांग की एवं कहा कि झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर सहित आस पास के कई शहर अविभाजित बिहार का एक अभिन्न अंग रहा था। यही कारण है कि इन क्षेत्रां में उत्तर बिहार के लोग यहां पर बड़ी संख्या में निवास करते हैं। इस बड़ी आबादी के लिए बक्सर अथव पं0 दिनदयाल उपाध्याय जं0 के मार्ग में कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। यात्रियों के एक बड़ी संख्या को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मैने पूर्व में भी अनेक बार पत्राचार किया है। इस विषय को रेलवे के विभिन्न स्तरों पर भी रखा गया है। इस संबंध में हर बार विभिन्न प्रकार के समस्याओं को रेलवे के अधिकारीयों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। अबतक इसका समाधान नहीं हो पाया है। सांसद ने इस संबंध में तीन सुझाव देते हुए कहा कि निम्नांकित रेल सेवाओं का विस्तार बक्सर अथवा पं0 दिनदयाल उपाध्याय जं0 तक किया जा सकता है।
1) टाटा दानापुर ट्रेन संख्या 18183/18184, 2) साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13287/13288, 3) पटना बिलासपुर ट्रेन संख्या 22844, इसके अलावे यह श्री महतो ने यह भी सुझाव दिया कि टाटानगर से बक्सर/ पं0 दिनदयाल उपाध्याय जं0 तक एक नई सीधी रेल सेवा प्रारंभ किया जा सकता है। चैयरमैन श्री यादव ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि वे इसके सभी पहलूओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इसका समाधान करेंगे।
सांसद श्री महतो ने अपने दूसरे ज्ञापन में मांग किया कि 1) टाटानगर से भागलपुर तक रेल सेवा का परिचालन पुनः प्ररंभ किया जाए- इस ट्रेन का समय सारिणी गलत होने के कारण यह ट्रेन लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो पाया। अतः सही समय सारिणी से इसे पुनः प्रारम्भ किया जाए अथवा टाटानगर से आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन संचालित है, उसे बढाकर टाटानगर से भागलपुर भाया किउल, जमालपुर, सुलतानगंज होते हुए भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस किया जाए।
2) टाटा छपरा गाडी संख्या 18181 में लगनेवाली कटिहार लिंक को अलग कर कटिहार जलपाईगुडी (छश्रच्) तक नई रेल सेवा शुरू की जाए- इससे उत्तर बिहार में रहनेवालों की एक चिरप्रतिक्षित माँग पुरी हो सकेगी। इसके साथ ही उत्तर पूर्व क्षेत्र के साथ सीधा संबंध स्थापित हो सकेगा
3) टाटानगर (झारखण्ड) से जयनगर (बिहार) भाया दरभंगा तक सीधी रेल सेवा शुरू की जाए-गत 25 वर्षों से मेरे लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले लगभग 4 लाख लोग जो दरभंगा सकडी, र्निमली, सुपौल, सहरसा एवं नेपाल के तराई क्षेत्रों तक के लोग मांग कर रहें हैं। यदि किसी प्रकार की तकनीकी अडचन हो तो पूरी-जयनगर-पूरी (18419ध्18420) ट्रेन को खडगपुर की बजाए हिजली-टाटानगर से होकर चलाया जाए।
इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने रांची सांसद संजय सेठ, पुरूलिया सांसद ज्योर्तिमय महतो, झाड़ग्राम सांसद कुनार हेम्ब्रम के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपकर दक्षिण पूर्व रेलवे अर्न्तगत चांडिल-बोडाम-पटमदा-काटिन-बंदवान होते हुए झाडग्राम के लिए नई रेलवे लाईन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के अर्न्तगत जमशेदपुर, रांची, पुरूलिया सहित झाडग्राम लोकसभा क्षेत्र की एक बहुत बडी आबादी आजादी से लेकर आज तक रेलवे यातायात सुविधा से वंचित है। इन क्षेत्रों को रेलवे से जोडने के लिए चांडिल-बोडाम-पटमदा-काटिन-बंदवान होते हुए झाडग्राम के लिए नई रेलवे लाईन की जरूरत है। झाडग्राम और चांडिल (130.5 किलोमीटर) के बीच पटमदा एवं बंदवान होकर एक नई लाईन के लिए इंजीनियरिंग सह यातायात सर्वेक्षण किया गया है और प्राक्कलित लागत रूपये लगभग 1844 करोड है। इसे रेलवे स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया गया है। अतः इस रेल लाईन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड स्वीकृति प्रदान करायी जाए।
रेलवे बोर्ड के चैयरमैन ने इन मांगों का भी अपने तकनीकि टीम से अध्ययन कराकर एवं इसकी उपयोगिता संबंधी पहलुओं पर विचार करने के पश्चात समुचित निर्णय लेने का आश्वासन सांसद श्री महतो को दिया।