रिपोर्ट:युद्ध पति खां
नाला/जामताड़ा। नाला थाना अंतर्गत गेड़िया पंचायत के गेड़िया गांव होते हुये जामताड़ा जिला मुख्यालय, जिला अस्पताल, जाने का सबसे नजदिकी रास्ता हैं लेकिन पागला मोड़ से गेड़िया गांव तक पांच साल पहले पी सी सी सड़क बना है इस रास्ता का खास्ता हाल वन गया है, जहां तहां गाढ्ढा और कहि कहि खाई बन गया है इस रास्ता को आज तक मरम्मति नही हुआ है इसके लिए विभाग उदाशिन है
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह आगरा करते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मतिकरण करने की मांग की है।