निजाम खान
आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा कल्याण विभाग एवं आईटीडीए की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड वार सामान्य ओबीसी एससी एसटी छात्रों की कुल संख्या उनके बैंक अकाउंट एवं आधार से संबंधित प्रतिवेदन 1 सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आधार कार्ड से वंचित छात्रों के लिए विशेष कैंप लगवाने का निर्देश दिया गया । नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने हेतु उन्होंने आधार कैंप में छात्रों के लिए सैनिटाइजर अथवा एंटीसेप्टिक हैंड वॉस उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। भाई द्वारा पोस्ट एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। वहीं उपायुक्त ने लंबित छात्रवृत्ति के कारण सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को चिकित्सा सहायता अनुदान राशि के संबंध में विशेष रूप से प्रखंड और पंचायत भवन के साथ सीएससी ,पीएसी में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।जिससे जरूरतमंद लो इस योजना का लाभ उठा सकें। वहीं उपायुक्त ने पोटका स्थित सबर नगर के आवासों की मरम्मतीकरण और स्ट्रीट लाइट को ठीक करने से संबंधित प्रस्ताव देने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।आज के बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए जिला कल्याण पदाधिकारी सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता जिला परिषद कार्यपालक अभियंता एनआरईपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।