आज 8 मार्च 2020 एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा फतेहपुर प्रखंड इकाई जिला जामताड़ा के तहत एक शिष्टमंडल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल के उपस्थिति में नाला विधानसभा के स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो जी के आवास में मिले. साथ ही मिलकर पारा शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए सर्वप्रथम फतेहपुर प्रखंड सहित जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के पारा शिक्षक जो बहुत ज्यादा युक्तिकरण से प्रभावित है उनकी समस्याओं को निदान के लिए बात किए एवं अति शीघ्र सभी पारा शिक्षकों का स्थायीकरण वेतनमान मिले इस पर बहुत जल्द सरकार नियमावली को बनवावे साथ ही अप्रशिक्षित एनसी यादि पारा शिक्षकों का समस्याओं का निदान हो इस पर भी बात रखा गया .माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय के द्वारा युक्तिकरण पर कहा गया सचमुच 25-30किलोमीटर या उनसे अधिक दूरी पर युक्तिकरण किया गया है दिक्कत की स्थिति है विभागीय अधिकारियों को निर्देश के साथ समस्याओं के समाधान कर निदान कराएंगे सभी पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान हो. स्थायीकरण वेतनमान हो इसका में शुरू से पक्षधर रहा हूं पहले भी मैंने कईयों बार विधानसभा में प्रश्न उठाया था. आज हमारी सरकार है हम लोग आशा करते हैं बहुत जल्द सभी पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान होगा .शिष्टमंडल में प्रखंड सचिव गोपाल मंडल महावीर मंडल कार्तिक मंडल प्रेम सागर मंडल प्रशांत यादव देवाशीष मंडल राजेश दां सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।