Nizam Khan
आज दिनांक – 06/03/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशानुसार जिला पर्यावरण योजना तैयार किया जाना है। इस संदर्भ में जिला पर्यावरण समिति के सदस्यों को रिपोर्ट तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें कुछ विभागों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को जमा कर दिया गया है और जिन सदस्यों द्वारा रिपोर्ट नहीं जमा नहीं किया गया है , उन्हें अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला स्तर पर जिला पर्यावरण समिति के द्वारा जिला पर्यावरण मॉडल तैयार किया जाना है।
उप विकास आयुक्त ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कचरा प्रबंधन को लेकर परिचर्चा की गई एवं कचरे के प्रबंधन के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जामताड़ा जिले में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक और थर्माकॉल की जगह प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करने के लिए निर्देश दिया गया । इस मौके पर डीएफओ श्री सुशील सोरेन, सीएस श्रीमती आशा एक्का, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजा राम प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान माजी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।