निजाम खान
आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को एसजीएसवाई ट्रेनिंग हॉल जामताड़ा में भारत की जनगणना 2021 के तहत विभिन्न चार्ज के अंतर्गत गठित कोषांग कर्मियों को अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में दी गई।
कोषांग कर्मी विभिन्न चार्ज में कार्य कर रहे प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों से जनगणना डाटा कलेक्ट कर उसका समेकन करेंगे और समेकित डाटा जिला सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
इन्हें जनगणना का उद्देश्य, कार्यपद्धती एवं उपयोगिता प्रगण को एवं पर्यवेक्षकों की भूमिका आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त मकान सूचीकरण, ब्लॉक निर्धारण उसके अंतर्गत भवनो का सूची तैयार करना प्रत्येक भवन के अंतर्गत जनगणना मकान नंबर, भवन की परिभाषा, जनगणना मकान किसे कहेंगे? परिवार किसे कहेंगे? परिवार के प्रकार सामान्य परिवार, संस्थागत परिवार और बे घर परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रत्येक मकान सूचीकरण ब्लॉक का नजरी नक्शा बनाने के लिए आधारभूत संदर्भ बिंदु निर्धारण करते हुए नक्शा तैयार करना और पर्यवेक्षक द्वारा क्विक कैप्चर ऐप का प्रयोग करके ऑनलाइन नजरी नक्शा बनाना और सबमिट करना तथा मकान सूचीकरण मकान गणना अनुसूची के विभिन्न बिंदुओं को भरने का तकनीक बताया गया।
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र लाल, राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक सतेंद्र कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान माझी, मास्टर ट्रेनर भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास एवं श्री सच्चिदानंद वर्मा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी मास्टर ट्रेनर हरिप्रसाद राम, एसएम इमाम श्री राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://youtu.be/qc-O9XfFEVs