Nizam Khan
आज दिनांक-25/02/2020 को जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन समीक्षा कि और प्रशिक्षण में शामिल सभी जिला जनगणना पदाधिकारी,अपर जिला जनगणना पदाधिकारी,उप जिला जनगणना पदाधिकारी,चार्ज पदाधिकारी एवं सहायक चार्ज पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रगणक जितना बढ़िया होगा उतना ही बेहतर तरीके से जनगणना कार्य संपन्न होगा, उन्होंने प्रगणकों की प्राप्त सूची को देखकर कहा कि आप लोग इस सूची को एक बार फिर से समीक्षा कर लें फिर उपलब्ध कराएं।
जामताड़ा जिला अंतर्गत लगभग 1500 प्रगणक हैं जिन्हें 40-40 के समूह में प्रखंड स्तर पर ही प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
उन्होंने सभी चार्ज ऑफिसर से कहा कि आप लोग प्रशिक्षण को गंभीरता से लें क्योंकि आपका दायित्व बड़ा है आगे आपको काम करना है।
उन्होंने कहा कि फील्ड ट्रेनर के रूप में नव नियुक्ति हाईस्कूल के शिक्षकों का चयन किया गया है। जिन्हे बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने की बात कही।
साथ ही होली के बाद के किसी दिन सभी प्रगणकों एवं फील्ड ट्रेनर का रिव्यू ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी ताकि किसी भी तरह की संदेह उत्पन्न ना हो।
आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन अपर समाहर्ता सह जिला जनगणना पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनगणना 2021 को लेकर मास्टर प्रशिक्षक के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास एवं अंचल अधिकारी कर्माटांड़ श्री सच्चिदानंद वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को जनगणना से संबंधित सभी बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया।
जिसमें बताया गया कि जनगणना में नक्शों को अद्यतन किया जाएगा इसके अंतर्गत 2011 की जनगणना के बाद प्रशासनिक इकाइयों राज्यों जिला प्रखंड नगरों एवं ग्रामों में हुए क्षेत्राधिक परिवर्तन के सीमांकन को दर्शाते हुए अद्यतन करना है।साथ ही संपुष्ट करना है कि कोई भी क्षेत्र छूटा अथवा दोहराया न गया हो।
इसके अलावा राज्यों के संविधिक नगरों में स्लम बस्ती की पहचान करना है साथ ही स्लम बस्ती ब्लाक का गठन करने का भी निर्देश है। जिसमें से कम से कम 300 की जनसंख्या अथवा 770 परिवार होना चाहिए। जनसंख्या कम होने के बावजूद भी इसे दूसरे ब्लॉक से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। नगर क्षेत्र के सभी चार्ज अधिकारियों को मलिन बस्ती है अथवा नहीं इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में निदेशालय को भेजना भी सुनिश्चित करना होगा।
इसके अलावा जनगणना 2001 हेतु मकान सूचीकरण ब्लॉक कभी भी जनगणना 2021 की गन्ना ब्लॉक को मिलाकर नहीं बनाया जाएगा।
प्रत्येक गांव में चाहे कितनी भी जनसंख्या क्यों ना हो गैर आवास गांवो सहित कम से कम 1 मकान सूचीकरण ब्लॉक होगा। जिसमें ब्लॉक की सीमाएं स्पष्ट रूप से सीमांकित एवं चिन्हित होगी।
इन सब के अतिरिक्त अन्यान्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
मौके पर अपर जिला जनगणना पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय पराशर,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र लाल,उप पुलिस अधीक्षक पतरास बारवा,स्पेशल चार्ज पदाधिकारी आईआरबी झिलुआ, संबंधित प्रखंड के चार्ज पदाधिकारी, संबंधित शहरी क्षेत्र के चार्ज पदाधिकारी,संबंधित प्रखंड के सहायक चार्ज पदाधिकारी,जामताड़ा सहायक चार्ज पदाधिकारी,ईडीएम बिरजू राम,यूआइडीएआइ के नोडल पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सहित मास्टर ट्रेनर के रूप में मोहम्मद सैयद इमाम एवं हरिप्रसाद राय प्रशिक्षण में मौजूद थे।