राष्ट्र संवाद के खबर की असर से बाबुपुर पंचायत के कई गांवों में लगी स्ट्रीट लाइट
निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के बाबुपुर पंचायत अंतर्गत रंगचापड़ ,कमलिया के टोला कांटापहाड़ी,बगईआड़ा सहित विभिन्न गांवों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई थी। जिससे लोगों को रात के अंधेरे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।गौरतलब है कि 14वें वित्त आयोग के तहत गांव-गांव में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का काम किया गया है।ताकि लोगों को रात के अंधेरे में गली में आवाजाही करने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी निजाम खान ने बीते 7 फरवरी को बाबुपुर पंचायत के रंगचापड़ ,कांटापहाड़ी,बगईआड़ा ,इंद्रपहाड़ी सहित विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया।जिसमें से रंगचापड़, इंद्रपहाड़ी,बगईआड़ा,कमलिया के टोला कांटापहाड़ी में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई थी।इसको लेकर राष्ट्र संवाद ने बीते 8 फरवरी को प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किया था।खबरें प्रकाशित किए जाने पर ग्रामीणों योगेश्वर सोरेन,नुनुश्वर हेम्ब्रम,कल्याणी राना,किशोर मुर्मू आदि के मुताबिक बीते 10 फरवरी से गांव में स्ट्रीट लाइट लगने प्रारंभ हो गया। बताते चलें रंग चापड़ गांव में लगभग पूरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है।कांटा पहाड़ी में भी लगाई जा चुकी है।इसके अलावा इंद्र पहाड़ी में स्ट्रीट लाइट की टीम काम कर रही है।डबल यसल कंपनी के कृष्णा यादव इस संबंध में कहा कि अब तक बाबूपुर पंचायत में लगभग 400 स्ट्रीट लाइट लग चुकी है जिसमें से इंद्र पहाड़ी और सोनाहरा में अभी काम बाकी है जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा ।यादव ने कहा बाबुपुर पंचायत के इन दोनों गांव को छोड़कर सभी गांव में लगभग लगभग स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है फिर भी अगर कहीं स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता होगी तो वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
8 फरवरी को प्रकाशीत खबरे
https://rastrasamvad.com/ग्रामीणों-के-मुताबिक-स्ट/
https://youtu.be/_Gtel1gJ3EA