नेत्र ज्योति शिविर में 21 का हुआ चयन, ऑपेरशन आज
जमशेदपुर
राजस्थान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय का नेत्र ज्योति शिविर आज जुग्सलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित चिकित्सालय परिसर में शुरू हुआ। पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से डॉ अजय गुप्ता की देख रेख में पंजीकृत मोतियाबिंद मरीजों की जांच हुई। जिसमें से 21 का चयन हुआ। चयनित मरीजों का ऑपेरशन रविवार को सुबह दस बजे से होगा। शिविर को मन गोविंद मानव कल्याण ट्रस्ट के प्रमुख कमलकांत अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय गोविंद राम अग्रवाल और माता स्वर्गीय मनभरी देवी की स्मृति में प्रायोजित किया है।
*आंखों की रौशनी नहीं तो दुनिया का मोल नहीं : कमलकांत*
शिविर प्रायोजक कमलकांत अग्रवाल ने शिविर का उदघाटन किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया मे ईश्वर की अनुकृति को देखने का एकमात्र माध्यम आंखें है। देखकर अनुभव करने से ही दुनिया का अर्थ समझ मे आता है अन्यथा दुनिया का कोई मोल नहीं है।
*आगामी शिविर के प्रायोजक होंगे अरुण बांकरेवाल*
सेवा सदन के आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रायोजक होंगे अरुण बांकरेवाल। इसकी घोषणा आज सेवा सदन अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल ने की। इस दौरान अध्यक्ष दीपक भालोटिया, महासचिव राजेश रिंगसिया, कमल भरतिया, रामेश्वर लाल भालोटिया आदि उपस्थित थे। संचालन संयोजक मंटू अग्रवाल ने किया।