Nizam Khan
कुंडहित/जामताड़ा: सरकार द्वारा गांव-गांव में 14वें वित्त आयोग के तहत पोल खंभा पर स्ट्रीट लाइट लगाई गयी है। जिससे लोगों को रात में अंधेरा से किसी प्रकार की परेशानी ना हो, दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रात के अंधेरे में आसानी से लोग आवाजाही कर सके तथा अपने कार्य को कर सके। गौरतलब है कि इन दिनों बाबूपुर पंचायत के रंगचापड़, बगईआड़ा, कमलियापाड़ा गांव के टोला कांटापहाड़ी में आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है ।जिससे लोगों को रात के अंधेरे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रंगचापड़ के ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लगभग 160 घर है ।वही बगईआड़ा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 70 घर तथा कांटापहाड़ी में लगभग 25 घर निवास करते हैं। कहा कि मुखिया व पंचायत सचिव को बार-बार आग्रह करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई। ग्रामीण कार्तिक मुर्मू, मेनू सोरेन ,गणेश मिश्रा, शुभंकर टुडू, चौधरी सोरेन ,रघु राय ,सुनील राय आदि ने कहा की पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक को इस संबंध में बार-बार आग्रह करने पर पंचायत सचिव ने कहा है कि जहां जाना है जाओ ,डीसी के पास जाना है तो भी जाओ ,दिल्ली भी जाना है तो जाओ। जब तक विभाग की ओर से नहीं दिया जाएगा तब तक नहीं लगाया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पंचायत सचिव की लापरवाही को साफ इंगित दिया जा सकता है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को इस ओर पहल करने की मांग की है।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
ईसीसीएल कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है।कंपनी को सूची दे दी गई है।ब्लॉक में भी कागजात जमा कर दी गई है।जल्दी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।जहां तक किसी के दिल्ली जाने की बात कही जा रही है वह ग्रामीणों ने स्वयं धमकी दे रहा था कि डीसी की पास जाएंगे इसलिए मैंने कहा कि आपको जहां जाना है जाइए हम आपको रोक नहीं सकते हैं।
दिनेश्वर रजक,पंचायत सचिव ,बाबूपुर।
https://youtu.be/_Gtel1gJ3EA#kundahit#jamtara#