Nizam Khan
आज दिनांक -06 जनवरी 2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित उप विकास आयुक्त के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं आइटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह (भा. प्र. से.) के द्वारा मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर मनरेगा के विभिन्न योजनाओं के कार्य की स्थिति का बारी – बारी से बीपीओ और जेई के द्वारा जानकारी ली गई। जिसमें अलगचुवां में मनरेगा योजना के तहत टीसीबी का निर्माण सत- प्रतिशत पूरा कर दिया गया है। नाला , फतेहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड के कार्य की स्थिति बेहतर देखते हुए उप विकास आयुक्त के द्वारा सराहना किया गया। इसके विपरीत करमाटांड़ प्रखंड एंव जामताड़ा प्रखंड के खराब कार्य की स्थिति को देखते हुए कार्य में सुधार लाने एवं कार्य में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही कार्य में प्रगति नहीं होने पर उप विकास आयुक्त ने एई एवं जेई पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आईटीडीए निदेशक ने बीपीओ को भौतिक निरीक्षण कर कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही 10 दिनों के अंतराल में कार्य की स्थिति का रिपोर्ट बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया । डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो ने आम बागवानी के किनारे ट्रेंच कटिंग करने का निर्देश दिया गया, ताकि आम बागवानी को जानवरों के नुकसान से बचाया जा सके। इस बैठक का उद्देश्य मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं के कार्य की स्थिति में सुधार लाना एवं जिन पंचायतों में योजना नहीं चल रहा है। उन पंचायतों में 3- 4 योजनाओं को चयन कर चलाया जा सके और स्थानीय लोग जो रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। उन लोगों को रोजगार देकर पलायन को रोका जा सके। इस मौके पर डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, परियोजना अर्थशास्त्री श्री अनुप कुमार ,बीपीओ, एई ,जेई एवं सहायक बिपुल कुमार एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।