सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे ज्यादा 870 आवेदन सामाजिक सुरक्षा का मिला
बागङेहरी प्लस टू के कई शिक्षक व बिक्रमपुर पंचायत के मनरेगा कंप्यूटर के खिलाफ शिकायत
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: शनिवार को बागडेहरी पंचायत परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जामताड़ा जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने किया।पदाधिकारीयों ने द्वीप प्रजवलीत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें उपायुक्त गणेश कुमार उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान सिविल सर्जन डॉ आशा का सहित,डीआरडीए निदेश रामवृक्ष महतो,डीएसओ कंचन कुमारी भुदोलिया आदि अधिकारियों ने संबंधित विभाग के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया।
*किसने क्या कहा*
कुंडहित प्रखंड एक पिछड़ा क्षेत्र है। यहां के लोग कृषि कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं ।पर अजय बराज नहर में आज तक पानी नहीं है। खजूरी तथा बागडेहरी पीएचसी में डॉक्टर नहीं है।कार्यक्रम तो बहुत होती है।पर समस्या का समाधान नाम मात्र ही रह गया है।
सुभद्रा बावरी, जिप सदस्या ,कुंडहित।
सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तो चलाई जा रही है पर धरातल पर सही मायने में उतारा नहीं जा रहा है।जहां तालाब का निर्माण नहीं करना चाहिए वहां तालाब का निर्माण कर दिया गया। पदाधिकारियों को कृषक मित्र से सलाह लेने की आवश्यकता है। किस जगह पर तालाब निर्माण दिया जाए ताकि लोग सही तरीके से कृषि कर सके।
भजहरि मंडल ,जिप सदस्य ,कुंडहित।
उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय बागडेहरी में कई शिक्षक विद्यालय को अपना घर समझकर आवासन करते हैं और विद्यालय में गंदगी पसारते हैं ।विभाग को तुरंत संज्ञान में लेकर इन लोगों को स्कूल से आवासन हटाया जाए।
मघाराम बावरी ,ग्रामीण बागडेहरी।
कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत
विक्रमपुर पंचायत के कुतुबुद्दीन खान, हफीज उद्दीन खान, बाबर खान आदि ने कहा की बिक्रमपुर पंचायत का मनरेगा ऑपरेटर विकास मंडल हर काम में पैसे की मांग करता है। पैसा नहीं देने पर काम नहीं करता है। इस पर विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया की विक्रमपुर पंचायत से कंप्यूटर ऑपरेटर विकास मंडल को हटाया जाएगा।
किस विभाग को कितना पढ़ा आवेदन
श्रम नियोजन 77 ,श्रम विभाग 29, बाल विकास 1, पेयजल विभाग 38, खाद्य सुरक्षा 192 ,आधार 16, कृषि आशीर्वाद योजना 4, प्रधानमंत्री सम्मान पेंशन 3 ,आवास 105 और सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा 870 आवेदन प्राप्त हुआ।
उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने कहा शीघ्र होगा समस्या का समाधान
जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार व उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जो भी समस्या सामने आयी है।शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा।वही उपायुक्त कुमार ने कुंडहित बीडीओ गिरीवर मिंज को निर्देश देते हुये कहा कि सबसे ज्यादा पेंशन की समस्या है।अपरेटर के भरोसे नही रहकर स्वयं प्राथमिकता के आधार पर पेंशन दे।अगर लक्ष्य पूरा हो गया है तो लोगों को इसकी जानकारी दे।