रांची : कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि उनका विभाग अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के आवासीय विद्यालयों तथा विभिन्न अस्पतालों के लिए उपलब्ध फंड का बेहतर इस्तेमाल करेगा. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उक्त दोनों मद से जुड़े केंद्रीय फंड में वृद्धि की मांग केंद्र सरकार से करेगी. उन्होंने कहा कि विभाग के आवासीय विद्यालयों को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्हें मॉडल बनाने के प्रयास हो रहे हैं. सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय की तरह विकसित किया जायेगा. चंपई ने कहा कि झारखंड की स्थानीय जनता का कल्याण करने का वह पूरा प्रयास करेंगे. अार्टिकल-275 के तहत मिलने वाले केंद्रीय फंड का सदुपयोग जनजातीय विकास में करने के प्रयास तेज होंगे. मंत्री ने विभागीय सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ भी वार्ता की.