निजाम खान
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह व सेवाभाव रखते थे, इसलिए पुण्य तिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
पंचायत भवन दक्षिण बहाल में कुष्ठ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आम पंचायत की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने उक्त बातें कही।
उन्होनें कहा कि बापू ने कुष्ठ रोगियों का सेवा कर यह सन्देश दिया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने से या उनके पास रहने से रोग नहीं फैलता है।कुष्ठ की बीमारी कीटाणुओं से होती है और इसका इलाज पूर्णत:सम्भव है।
वहीं इस रोग का पहचान करना भी आसान है।चमड़े पर किसी प्रकार का दाग या धब्बा हो और जिसमें दर्द ना हो इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं, साथ ही ऐसे दाग धब्बे खुजलाते भी नहीं है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें ग्राम-सभाओं, स्कूलों एवं धार्मिक संस्थानों में जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है ।
जिसमें कुष्ठ मरीजों को खोज कर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर नि: शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध है।
पंचायत भवन दक्षिण बहाल में शहीद दिवस के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश को कुष्ट रोग से मुक्त करने के लिए ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोई कोर कसर न छोड़ने का शपथ लिया गया।
उपाधीक्षक श्री चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि त्वचा पर एक से अधिक लाल, दाग धब्बे जिसमें सुन्नापन व सुखापन, त्वचा पर दाने या तैलीय चमक होना,हाथ पैर में सुन्नापन व सुखापन आदि होने पर तत्काल जाच करवाये, क्योंकि ये कुष्ठ रोग हो सकता है।
पंचायत भवन दक्षिण बहाल में आम सभा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि कुष्ठ रोग का शीघ्र इलाज कराने से पूर्णत: ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग पूर्वजन्म के पाप या व्यवहार का फल नहीं है। यह रोग अनुवांशिक भी नहीं है तथा यह छूने से नही फैलता ।
कुष्ठ रोग पूर्ण रूप से एमडीटी द्वारा ठीक हो सकता है। इसलिए कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच कराए और कुष्ठ मुक्त भारत का निर्माण में सहयोग प्रदान करे।
उपायुक्त द्वारा विशेष तौर पर उपस्थित माताओं एवं बहनों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करेंगे एवं कुष्ठ मुक्त भारत बनाने में अपने भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।
आम सभा के दौरान पंचायत दक्षिण बहाल के प्रधान ने कुष्ठ के प्रति भाषण दिया। साथ ही लोगों ने शपथ भी ली की कुष्ठ के प्रति लोगों को अपने स्तर से भी जागरूक करेंगे एवं नजदीकी अस्पताल में चेकअप करवाएंगे।
मौके पर सिविल सर्जन आशा एक्का, सदर अस्पताल के कर्मी ग्राम पंचायत के सदस्य गण, पंचायत समिति के सदस्य गण,मुख्यिया, जिला परिषद के सदस्य पंचायत, के युवा युवती बच्चे आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।