जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, बिरसानगर में 82 लाख की विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में विधायक पूर्णिमा साहू लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में, सोमवार को बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 82 लाख रुपये की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने शिलान्यास किया। इन योजनाओं के पूरे होने से क्षेत्र में सड़क, नाली, सामुदायिक ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं को नई मजबूती मिलेगी। शिलान्यास की गई योजनाओं में गोविन्द कॉलोनी रोड नं.-5, मोहरदा बारीडीह में नालियों का निर्माण, संथाल बस्ती सरकारी विद्यालय में चहारदिवारी एवं शौचालय निर्माण, जोन नं.-1बी में गुप्ता स्टोर के बगल से भोला दत्ता के घर तक नाली निर्माण, जोन नं.-4 पुराना थाना रोड के पास सड़क एवं नाली निर्माण, जोन नं.-5 काली मंदिर के पास सामुदायिक भवन का मरम्मतीकरण, जोन नं.-6 साई सरस्वती स्कूल के सामने गार्डवाल निर्माण, जोन नं.-6 सार्वजनिक महादेव-हनुमान मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का मरम्मतीकरण, जोन नं.-7 में सड़क निर्माण समेत जोन नं.-8 में बच्चों की पढ़ाई हेतु शेड निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि विधानसभा के कई इलाकों में लोगों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। आगामी दिनों में कई और महत्वपूर्ण परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी। कहा कि उनका प्रयास है कि पूर्वी विधानसभा के प्रत्येक घर, हर बस्ती और हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुँचे। इसके लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहेंगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, बोल्टु सरकार, तापस कर्मकार, गौतम दास, कृपा गोप, ईशान प्रधान, मृणाल बनर्जी, अनुप टोप्पो, सुदर्शन दास, केके नायक, ओंकार सिंह, गोलक गोप, बापन बनर्जी, कृष्णा बारिक, चांदू दास, उर्मिला दास, सत्यनारायण पाल, लक्ष्मी मिर्धा, ममता भूमिज, मोहन पाण्डेय, रतन साहू, रूप साहू, मोहन कर्मकार, सुनील सिंह, आयुष, दीपक रविदास, रामू राव, शिशिर सरकार, प्रवेश गोप समेत कई स्थानीय महिलाएं एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


