कुष्ठ की जागरूकता को लेकर बैठक
कुंडहित/जामताड़ा: शनिवार को कुंडहित अंचल कार्यालय में कुष्ठ रोग की जागरूकता को लेकर के बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने किया ।मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान ने कहा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक गांव गांव में कुष्ठ रोग के जागरूकता को लेकर के ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सहिया, जल सहिया ,वार्ड सदस्य ,गांव के प्रबुद्ध ,बुद्धिजीवी व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। मौके पर चिकित्सकों ने कहा कुष्ठ रोग का लक्षण शरीर में दाग दाग होना होता है।मौके पर सीडीपीओ रीता बेसरा,बीसी रफीक होसेन,आयुष चिकित्सक डा समीर गोराई,बीपीआरओ नुर अली ,डा ओम प्रकाश यादव,रमेश प्रसाद सिन्हा,संजय आदि मौजूद थे।