छठ पर्व के समापन पर खटीक समाज ने श्रद्धालुओं के लिए कराया निशुल्क जलपान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से ब्लॉक नंबर एक, शास्त्रीनगर, कदमा में व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जलपान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पप्पू सोनकर एवं धर्मेंद्र सोनकर के सौजन्य से किया गया था। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में तकरीबन 4 से 6 हजार श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी, खीर, जलेबी, उपमा, चटनी और चाय का प्रसाद वितरण किया गया।
यह सेवा खटीक समाज द्वारा पिछले 17–18 वर्षों से लगातार की जा रही है। कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख नेता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। मंच संचालन बबलू झा ने किया


