भोजपुरी समाज सेवा समिति बेंगलुरु के छठ महापर्व में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बेंगलुरु, 28 अक्टूबर 2025: नंदा फुटबॉल ग्राउंड, ऑस्टिन टाउन, बेंगलुरु में भोजपुरी समाज सेवा समिति (पंजी.) द्वारा भव्य छठ महापर्व का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
27 अक्टूबर की संध्या में श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और सूर्य भगवान एवं छठी मइया की भव्य सामूहिक आरती संपन्न हुई। श्रद्धा, भक्ति और आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पूरा परिसर “जय छठी मइया” के जयघोष से गूंज उठा।
28 अक्टूबर की प्रातः बेला में उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया और सूर्य भगवान के साथ-साथ छठी मइया की आरती के साथ महापर्व का समापन हुआ।
इस अवसर पर शांतिनगर के विधायक एवं बीडीए चेयरमैन श्री एन.ए. हारिस, बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर श्री सीमांत कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती जूही स्मिता सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम श्री रतेश कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज की और समिति के इस जनसरोकारपूर्ण आयोजन की सराहना की।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन श्री संजय सिंह उज्जैन ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की सफलता में सचिव श्री गिरीश चंद्र पांडेय, महासचिव श्री एल.पी. सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष श्री पुष्कर कुमार, सह-अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पांडेय, उपाध्यक्ष श्री जे.पी. सिंह, नवीन कुमार, रामाशंकर सिंह, जे.बी. सिंह तथा संजय भारती सहित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


