जनसुविधा ट्रस्ट ने व्रतधारियों के बीच दातुन, दूध और गंगाजल का वितरण किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जन सुविधा ट्रस्ट द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर सोनारी, दोमुहानी घाट पर व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में शिविर लगाया गया।
शिविर में व्रतधारी एवं श्रद्धालुओं के लिए आम का दातुन, गाय का दूध, गंगाजल वितरण किया गया।
प्रातः अर्घ्य के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्कुट और चना का इंतजाम किया गया था।
इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय द्वारा जन सुविधा ट्रस्ट के शिविर में आकर श्रद्धालुओं के बीच अर्घ्य के लिए गाय का दूध का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप मुकुल मिश्रा, श्याम रंजन मंडल, शीतल खुल्लर, सुप्रियो घोष, टूलु दा, काजल चैधरी, सुब्रतो लायक, कैलाश प्रसाद, निपुण मिश्रा, बाबू सिंह सरदार, नरेश बागती संजय सरकार, संजय विश्वास, बीके सरकार, सर्वेश अधिकारी, मुक्ति सरकार, बासु दे, अमन मिश्रा सौरव प्रसाद, अर्णव मिश्रा आदि मौजुद थे।


